हमें उदयपुर के चित्रकूट नगर क्षेत्र से श्रीमती रूचि जी द्वारा एक आपातकालीन कॉल आया की एक बच्चे (पप्पी ) पर कुछ वयस्क कुत्तों द्वारा हमला किया गया था और वह बुरी तरह घायल हो गया था।हम तुरंत वहाँ पहुँचे और और उसकी तलाश शुरू की. हमने उसे दिल दहला देने वाली हालत में झाड़ियों के नीचे पाया।उसके गर्दन के निचले हिस्से पर बहुत बड़ा घाव था और वह काफी दर्द में था। बिना किसी देरी के, हमने उसे तुरंत उसे बचाया, और एनिमल एड भर्ती करवाने के लिए निकल पड़े. रास्ते में, हमें एक और पिल्ला मिला, जो सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था, जिसके कारण उसका अगला पैर पूरी तरह से घायल हो गया था।हमने उसे भी बचाया और दोनों मासूम बच्चो कोएनिमल एड अनलिमिटेड में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें पूर्ण इलाज और देखभाल मिलेगी. बेजुबान जीवो की मदद करे और दुसरो को भी प्रेरित करे.
2 दिन पहले हमें सूचना मिल की उदयपुर से 125 km दूर ,1डॉग के मुह पर ट्यूमर ओर मेंज नामक बीमारी से ग्रसित है।ओर बहुत ही तकलीफ में है।हमारी टीम से सोरभ पटेल, बाबुलाल जी रावत,राज मीना, दिनेश दरवर वहाँ पहुचे ओर डॉग को रेस्क्यू कर उदयपुर ले आये और एनिमल ऐड में ईलाज के लिए एडमिट करवाया गया। किसी भी व्यक्ति को कहि भी कोई भी एनिमल बीमार या किसी दुर्घटना से पीड़ित मील तो आप हम से सम्पर्क करे।